Tuesday, February 12, 2013

Hindi News | Rajasthan News | Get all rajasthan News | Jaipur News | Jodhpur News | Udaipur News | Bikaner News | Rajasthan News in Hndi


फर्जी दस्तावेज से बेची भूमि!
Tuesday, 12 Feb 2013 11:06:32 hrs IST
city news
चूरू। तेली समाज के कुछ लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर फर्जी पावर ऑफ अटोर्नी के आधार पर कृषि भूमि विक्रय करने पर थाने में दर्ज मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
एडवोकेट अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में वार्ड सात के लोगों ने बताया कि दो जनों आरिफ व इमरान ने विकास के नाम से फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनवाकर गुलाम हुसैन, जाफर, इब्राहिम व साबीर के हिस्से की 1/5 हिस्से की जमीन का विक्रय पत्र तैयार करवा लिया।
धोखे से बेची गई इस जमीन के मामले में आरोपितों के खिलाफ 8 फरवरी 2013 को थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। भू माफिया गिरोह से जुड़े लोग उनकी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। ज्ञापन में आरोपितों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment